श्रीमान भूपेन्द्र राजपरा
माननीय श्रीमान भूपेन्द्र राजपरा पोरबंदर ने ईश्वर की प्रेरणा से अपने जीवन को पवित्र बनाने एवं अपनी सात्विक कमाई से वेद प्रचार-प्रसार के प्रयोजन की सिद्धि के लिये अपने सामर्थ्यानुसार सहयोग प्रदान किया है।
सहयोग 2100/
ऋषि मिशन न्यास परिवार आपके मंगलमय एवं आध्यात्मिक भावी जीवन हेतु एवं पारिवारिक सुख समृद्धि के लिये शुभकामनाएं ज्ञापित करता है, एतदर्थ इन्हें हार्दिक साधुवाद एवं आशीर्वाद / परमेश्वर आपको सदा प्रसन्न रखें, आप विश्व के जिस भी स्थान पर रहें, अपने परिजनों, मित्रों तथा बन्धु, बांधवों सहित सुख समृद्धि एवं आरोग्यवान शरीर के साथ आनंद को प्राप्त हों, आपका भौतिक एवं आध्यात्मिक जीवन सदा खुशहाल व समृद्ध रहें, आपके जीवन में अभ्युदय एवं निश्रेयस की सिद्धि हो।“धर्म की रक्षा के लिए अग्रसर न्यास को सहयोग करते व करवाते रहें “आशा है आपका सहयोग, स्नेह एवं मार्गदर्शन न्यास को निरंतर प्राप्त होता रहेगा। न्यास आपसे अपेक्षा व आशा करता है कि आपकी ओर से भविष्य में भी आपके अपने न्यास को इसी प्रकार सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा” न्यास हेतु अन्य कोई योग्य सहयोग व सुझाव लिखें। महती शुभकामनाओं सहित। आपके इस सहयोग हेतु न्यास आपका आभारी है। आपका ऋषि मिशन न्यास परिवार, पुष्कर अजमेर राज.305022 सम्पर्क ऑफिस –01452773421,चलभाष – 9314394421
Leave a Reply