श्रीमान ललित जी जैन (भीलवाड़ा )
श्रीमान ललित जी जैन (भीलवाड़ा ) ने अपनी पवित्र एवं सात्विक कमाई से गरीब, निर्धन बच्चों के लिये (गुरूकुल शिक्षा) हेतु ऋषि मिशन परिवार को १०००/रू का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है,मिशन परिवार आपके सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना करता है
परिचय -आपकी नेहरू रोड भीलवाड़ा में नाकोडा इलेक्ट्रॉनिक & एक्सप्लोअर की दुकान है आप अपनी दुकान पर प्रत्येक ग्राहक से बड़ी ही सभ्यता और शालीनता से व्यवहार करते है व बड़ी नेकी,लगन व ईमानदारी के साथ कार्य करते है व बड़े सरल व धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति है
Leave a Reply